Death Anniversary: सुशांत की पहली पुण्यतिथि पर इमोशनल हुए भूमि पेडनेकर और पुलकित सम्राट, देखिए सेलेब्स ने कैसे किया SSR  को याद  - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com,मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली पुण्यतिथि हैं। ऐसे में एक तरफ फैंस उन्हें याद कर रहे है तो दूसरी तरफ सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए सुशांत के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहे है। बता दें कि, 14 जून साल 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट पर मृत अवस्था में पाए गए थे, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में कहा कि, एक्टर ने आत्महत्या की है लेकिन सुशांत के परिवार ने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को उनकी मौत का जिम्मेदार बताया। बाद में सुशांत का केस मुंबई पुलिस की जगह सीबीआई को सौंप दिया गया और रिया चक्रवर्ती और उनके भाई को गिरफ्तार भी किया।

रिया से पूछताछ के बाद बॉलीवुड का ड्रग एंगल सामने आया, जिसकी जांच अब भी जारी है। हालांकि, रिया चक्रवर्ती और उनका भाई अभी जमानत पर रिहा है। लेकिन फैंस सुशांत के आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे है। एक्टर के परिवार, करीबी दोस्त और फैंस का मानना हैं कि, सुशांत कभी आत्महत्या नहीं कर सकते है। फिलहाल सीबीआई जांच चल रही है। 

सुशांत को कैसे किया सेलेब्स ने याद  
सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर अभिनेता पुलकित सम्राट ने उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है। पुलकित ने लिखा, 'एक साल हो गया है जब दुनिया ने आपको खो दिया है, और मेरा दिमाग तुरंत उस समय पर वापस चला जाता है जब हमने एक पुरस्कार समारोह में कुछ समय के लिए रास्ते पार किए थे। हमने कुछ देर हाथ मिलाया और अपने-अपने रास्ते चले गए। यादों में भावनाओं को जगाने का एक मजेदार तरीका होता है। मुझे आज भी याद है जब मैंने यह खबर सुनी कि आप नहीं रहे तो यह एक व्यक्तिगत नुकसान की तरह लगा था। और वह छोटी सी बातचीत की स्मृति आज फिर से मेरे पास दौड़ती हुई आती है।

पुलकित ने आगे लिखा, दुनिया ने आपको खो दिया, लेकिन आप अभी भी उन लोगों के लिए एक प्रेरणा के रूप में मौजूद हैं जो बड़े सपने देखने की हिम्मत करते हैं। आप हर छोटे शहर के लड़के की आशाओं और आकांक्षाओं में मौजूद हैं जो किसी दिन इसे बड़ा बनाने का सपना देखता है। आप उन सभी के लिए मौजूद हैं जो यह मानना ​​चाहते हैं कि इंसान दया करने में सक्षम हैं। आप उन सबके लिए मौजूद हैं जो सपने देखने की हिम्मत करते हैं। मैं आपको इस जिंदगी में कभी नहीं जान पाया, लेकिन अगर हम एक से अधिक बार जीते हैं, तो मैं फिर से उस दुनिया का हिस्सा बनना चाहता हूं जहां आप मौजूद हैं, एक ऐसी दुनिया जो इससे कहीं ज्यादा दयालु है। सुशांत सिंह राजपूत, आपकी याद आ रही है।'

भूमि पेडनेकर
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने फिल्म 'सोनचिड़िया' की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, आपकी याद आती है, आपके प्रश्न और वह सब कुछ जिसके बारे में हमने बात की। सितारों से लेकर अनजानी चीजों तक, आपने मुझे दुनिया ऐसी दिखाई जैसे मैंने पहले कभी नहीं देखी थी।
मुझे आशा है कि आपको अपनी शांति मिल गई है मेरी जिज्ञासु प्यारे एसएसआर...ओम शांति

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumi (@bhumipednekar)

अली गोनी
एक्टर अली गोनी ने अपनी ट्विटर की प्रोफाइल पिक को बदल कर सुशांत की तस्वीर लगा दी है और इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए SSR  को याद किया है। 

Instagram/ Aly Goni

अर्जुन बिजलानी
अर्जुन बिजलानी ने सुशांत के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, आप हमेशा लाखों दिलों में जिंदा रहेंगे मेरे दोस्त। मुझे यकीन है कि आप अपनी खुश जगह में खुश हैं …  #ssr @sushantsinghrajput

रवि किशन
एक्टर रवि किशन ने सुशांत को याद करते हुए लिखा कि, टीवी व थियेटर से लेकर हिंदी फिल्मों के माध्यम से लोगों का दिल जीतने वाले प्रख्यात अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जी की प्रथम पुण्यतिथि पर कोटिश: नमन।  आप हम सब के दिलों में हमेशा जिंदा रहोगे भाई Miss you so much...

शेखर सुमन
शेखर सुमन ने ट्वीट कर सुशांत को याद किया और लिखा कि, पिछले साल १४ जून के बाद से हर एक दिन में हमने आपको याद किया है। #सुशांतसिंहराजपूत #सुशांत जस्टिसमैटर्स


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Celebs post on sushant singh rajput first death anniversary
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3pQ0SbU
https://ift.tt/3gxTxd2
Death Anniversary: सुशांत की पहली पुण्यतिथि पर इमोशनल हुए भूमि पेडनेकर और पुलकित सम्राट, देखिए सेलेब्स ने कैसे किया SSR  को याद  - bhaskarhindi.com Death Anniversary: सुशांत की पहली पुण्यतिथि पर इमोशनल हुए भूमि पेडनेकर और पुलकित सम्राट, देखिए सेलेब्स ने कैसे किया SSR  को याद  - bhaskarhindi.com Reviewed by fanaa news on June 14, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.